गुरुवार, 20 नवंबर 2014

फोटो में एक ही रंग दिखे - स्प्लॅश


इस पोस्ट में हम पिक्स्लर एक्सप्रेस फोटो एडिटर में फोटो पर स्प्लैश इफेक्ट कैसे बनाये यह देखेंगे. स्प्लैश याने फोटो के रंगोंमेसे केवल एक ही रंग दीखेगा और बाकि का हिस्सा ब्लैक एंड व्हाइट हो जायेगा. आप अपने फोटो पर इस इफेक्ट का टेस्ट जरुर कर के देखें.
मैंने फलोंकी एक फोटो ली है जिसपर मै स्प्लैश आजमाऊंगा.


अगर आपने अपने स्मार्ट फोन  पर अभी तक पिक्स्लर एक्सप्रेस इंस्टाल नहीं किया है तो आप इस सीरिज का पहला पोस्ट जरुर पढ़ें.  ( पहला पोस्ट पढने के लिए यहाँ पर क्लिक करें )

अब मैंने पहले "adjustment" सेलेक्ट किया और फिर "splash" सेलेक्ट किया.

तो यहाँ पर हमें स्प्लैश का एडिटर दिख रहा है . अब आपको करना इतना है कि, अपनी ऊँगली चित्र के किसी भी हिस्से पर टिकाएं, तब उस जगह का जो भी रंग होगा वह रंग छोड़ कर बाकी सरे रंग हटा दिए जायेंगे. मैंने अलग अलग जगह पर रंग चुनकर इसका इफेक्ट रेकोर्ड किया .  इन्हें आप नीचे के चित्रों में देख सकते हैं.




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.