गुरुवार, 20 नवंबर 2014

फोटो एडिट - रोटेट कैसे करें


इस पोस्ट में हम पिक्स्लर एक्सप्रेस इस फोटो एडिटिंग अॅप में फोटो को रोटेट करने के कई तरीके देखेंगे. जब आप पिक्स्लर एक्सप्रेस में फोटो एडिट करने के लिए खोलते हो और "adjustment" मेनू सेलेक्ट करते हो, तब आप "rotate" मेनू चुन सकते हो.


अगर आपने पिछले पोस्ट नहीं पढ़े हो तो इस पोस्ट के नीचे वाले लिंक से आप उन्हें पढ़ सकते हो. "rotate" वाले आइकॉन को टच करने पर आपका फोटो रोटेट मोड़ में खुल जाता है.

इसमें आपको एक स्लाइडर दीखता है, जिसे लेफ्ट या राइट सरकाया जा सकता है. इससे आपका फोटो एक एंगल में घूमेगा. फोटो को घुमाने के और भी तरीके यहाँ दीखते है. "horizontal" मेनू को सेलेक्ट करने पर फोटो दायें से बाये पलट जाता है, जब की "vertical" मेनू सेलेक्ट करने पर फोटो ऊपर से नीचे (उल्टा) हो जाता है. और लास्ट वाले "rotate" मेनू को सेलेक्ट करने पर फोटो को आप 90 डिग्री के एंगल में घुमा सकते हो. हर बार इस मेनू को टच करने पर फोटो 90 डिग्री घूमेगा.

अगर आपका फोटो घुमाना हो गया हो तो फॉर "apply" सेलेक्ट करो, टैब आपको ऊपर की और एक और मेनू दीखेगा.



इस मेनू से "save" सेलेक्ट करो. टैब तीन और मेनू दिखेंगे, उनमेसे "current size" सेलेक्ट करो. तब  इमेज सेव्ह होने का मेसेज दिखेगा.

इस तरह से आप पिक्स्लर एक्सप्रेस में फोटो को घुमाकर सेव्ह कर सकते हो.

पिछला पोस्ट : फोटो एडिटिंग में क्रॉप कैसे करें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.