शनिवार, 18 जनवरी 2020

Create a Game in Scratch - Lion and the Hedgehog


हेल्लो फ्रेंड्स, इस व्हिडिओ में मैंने स्क्रैच 3 में एक गेम बनाया है. इस गेम की पूरी डेवलपमेंट और कोडिंग आप इस व्हिडिओ में देख सकते हो. इसके लिए जो सॉफ्टवेर यूज किया है उसे आप इस लिंक से डाउनलोड कर सकते हो. 


सोमवार, 13 मई 2019

HC-05 Bluetooth module with Arduino

आज हम  HC-05  ब्लूटूथ मॉड्यूलको  Arduino Uno. के साथ कनेक्ट कर के  स्मार्ट फोन से आरडूइनो से जुडी हुई चीजें कैसे ऑन - ऑफ़ की जा सकती है यह सीखेंगे. 

The HC-05


मैंने यह ब्लूटूथ मॉड्यूल अमेज़न के वेबसाइट पर खरीदा. आप चाहो तो इन्हे इस लिंक पर  इस लिंक पर  देख सकते हो

मंगलवार, 30 अप्रैल 2019

2 चॅनल रिले को आरडूइनोसे कैसे कंट्रोल करें

आज हम  Arduino  से एक 2 चैनल रिले कैसे कंट्रोल किया जाता है यह सीखेंगे.





ऊपर फोटो में दिखाई देने वाला 2 चैनल ऑप्टो कपलर रिले मैंने अमेज़न इंडिया से खरीदा था.  यह एक 5v का रिले है. इसका मतलब उसे ऑपरेट करने के लिए 5 वोल्ट की जरूरत होती है.  यह सप्लाय रिले को दो अलग अलग जगहों पर देना पड़ता है. एक है VCC और GND  और दुसरा है JD-VCC और GND

रविवार, 13 मई 2018

Programming a Tact switch in Arduino with xod in Hindi

Hello friends, आज हम Arduino  project में इस्तेमाल होने वाले Tact Switch को xod से कैसे program किया जाता है यह देखेंगे.

इस प्रोजेक्ट के लिए जो compeonets हम इस्तेमाल करेंगे वे हैं
1) Arduino का board
2) एक Breadboard
3) कुछ wires
4) एक Tact Switch
5) एक LED
6) Resistors - 220 Ohms, और 10 Kilo Ohms

गुरुवार, 3 मई 2018

Learn Python in Hindi - Sets

आज हम पायथॉन में सेट क्या होता है ये देखेंगे. जब हम ये कहते हैं की मेरे पास कलर्स का एक सेट है, तो मेरा  कहना ये होता है मेरे पास सभी कलर्स का एक एक आइटम है. सेट का यही मतलब पायथॉन में भी लिया जाता है. एक सेट अलग अलग आइटम की लिस्ट होती है.

आपने गणित में सेट्स पढ़े होंगे तो उसमें सेट्स के साथ जिस प्रकार के ऑपरेशन्स किये जाते हैं वही सब पायथॉन में भी किये जाते हैं.  जैसे Union, Intersection, Difference