इस पोस्ट में हम पिक्स्लर एक्सप्रेस के उपयोग से आपके स्मार्ट फोन से निकले गए फोटो में अलग अलग तरह के आर्टिस्टिक फोटो इफेक्ट कैसे बनाये जाते है यह देखेंगे.
अगर आप पिक्स्लर एक्सप्रेस के बारे में नहीं जानते तो इस लिंक पर पिछला पोस्ट पढ़िए.
हम इसके लिए "stylize" मेनू का उपयोग करेंगे.
जब आप "stylize" मेनू चुनेंगे तो आपका फोटो एडिट मोड़ में खुलेगा, जिसमे नीचे की ओर कई अलग अलग ओपशंस दीखते है. आप इन्हें लेफ्ट को स्क्रोल करके और ऑप्शंस देख सकते हो.
अब हम नीचे के चित्रों में इनमेसे कुछ ऑप्शंस के इफेक्ट देखेंगे.
पिछला पोस्ट : फोटो में एक ही रंग का स्लैश कैसे बनाये
अगला पोस्ट : फोटो में व्हायब्रन्स इफेक्ट
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.