इस पोस्ट में हम पिक्स्लर एक्सप्रेस इस फ्री स्मार्टफोन फोटो एडिटिंग अॅप में व्हायब्रंस इफेक्ट की जानकारी लेंगे. अगर आपने उसे इंस्टाल नहीं किया हो तो उसके बारे में जानकारी आपको इस लिंक पर मिल सकती है . व्हायब्रंस मेनू चुनने पर फोटो व्हायब्रंस के एडीट मोड में खुल जाएगा.
यहाँ पर आपको एक स्लाईडर दिखाई देता है. इसे दायीं या बायीं ओर सरकाकर व्हायब्रंस कम या जादा किया जाता है.
व्हायब्रंस (-50) करने पर फोटो ऐसा दिखेगा
व्हायब्रंस (50) करने पर फोटो ऐसा दिखेगा
व्हायब्रंस इफेक्ट का असर फोटो पर किस प्रकार होता है यह आप इन फोटो से समझ सकते हैं.
पिछला पोस्ट : स्मार्टफोन फोटो एडिट में आर्टिस्टिक इफेक्ट
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.