यह ब्लॉग पोस्ट code.org के code studio के विनामूल्य कोर्सेस पढने वालों को सहायता देने के लिए बनाया गया है. यह Code Studio के चौथे कोर्सका पन्द्रहवां स्टेज है. इसका नाम है प्ले लॅब - फंक्शन्स पॅरामीटर्स के साथ. इस प्ले लॅब में आप फंक्शन्स के साथ पॅरामीटर्स का इस्तेमाल करना सीखते हो . चौथे कोर्स के पन्द्रहवें स्टेज का लिंक नीचे दिया हुआ है. आप code.org पर अपने अकाउंट में लॉग इन कर के इसे पूरा कर सकते हो.
https://studio.code.org/s/course4/stage/15/puzzle/1
इन लेवल्स को पूरा करने का प्रयास कीजिये. अगर आप किसी लेवल को सॉल्व करने में कठिनाई पाते हो तो उस लेवल का उत्तर आप इस पन्ने पर देख सकते हो.
इसमें केवल ग्यारह लेवल हैं. अंतिम लेवल में आपको मनचाहा प्रोग्राम बनाने की छूट दी गयी है. नीचे हरेक लेवलका चित्र और उसे पूरा करने के लिए जरूरी कोडिंग दिखाया गया है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.