गुरुवार, 17 मार्च 2016

बच्चों के लिए प्रोग्रामिंग - कोर्स 4 # आर्टिस्ट फंक्शन्स के साथ पॅरामीटर्स

यह ब्लॉग पोस्ट code.org के code studio के विनामूल्य कोर्सेस पढने वालों को सहायता देने के लिए बनाया गया है. यह Code Studio के चौथे कोर्सका चौदहवां स्टेज है. इसका नाम है आर्टिस्ट - फंक्शन्स के साथ पॅरामीटर्स.  इसमें आप फंक्शन्स के साथ पॅरामीटर्स का इस्तेमाल करना सीखते हो. चौथे कोर्स के चौदहवें स्टेज का लिंक नीचे दिया हुआ है. आप code.org पर अपने अकाउंट में लॉग इन कर के इसे पूरा कर सकते हो.

https://studio.code.org/s/course4/stage/14/puzzle/1

इन लेवल्स को पूरा करने का प्रयास कीजिये. अगर आप किसी लेवल को सॉल्व करने में कठिनाई पाते हो तो उस लेवल का उत्तर आप इस पन्ने पर देख सकते हो.

इसमें कुल सत्रह लेवल हैं. सत्रहवां लेवल फ्री हैण्ड ड्राइंग के लिए है. नीचे हरेक लेवलका चित्र और उसे पूरा करने के लिए जरूरी कोडिंग दिखाया गया है.

Level 1




Level 2






Level 3






Level 4








Level 5






Level 6







Level 7




Level 8








Level 9






Level 10







Level 11






Level 12





Level 13






Level 14






Level 15






Level 16






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.