मंगलवार, 22 मार्च 2016

बच्चों के लिए प्रोग्रामिंग - कोर्स 4 # बी: फंक्शन्स और पॅरामीटर्स

यह ब्लॉग पोस्ट code.org के code studio के विनामूल्य कोर्सेस पढने वालों को सहायता देने के लिए बनाया गया है. इस पेज पर Code Studio के चौथे कोर्सके सोलहवां स्टेज के बारे में जानकारी दी गई है. इसका नाम है बी - फंक्शन्स पॅरामीटर्स के साथ. इस स्टेज में आप फंक्शन्स के साथ पॅरामीटर्स का इस्तेमाल करना सीखते हो. आपको एक मेझ के भीतर एक मधुमक्खी को पराग बटोरने और शहद बनाने में उसकी सहायता करनी होती है. चौथे कोर्स के सोलहवें स्टेज का लिंक नीचे दिया हुआ है. आप code.org पर अपने अकाउंट में लॉग इन कर के इसे पूरा कर सकते हो.
https://studio.code.org/s/course4/stage/16/puzzle/1
इन लेवल्स को पूरा करने का प्रयास कीजिये. अगर आप किसी लेवल को सॉल्व करने में कठिनाई पाते हो तो उस लेवल का उत्तर आप इस पन्ने पर देख सकते हो. इसमें कुल आठ लेवल हैं.

Level 1




Level 2




Level 3




Level 4




Level 5




Level 6





Level 7




Level 8









कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.