https://studio.code.org/s/course2/stage/7/puzzle/1
इस जगह पर आपको प्रोग्रामिंग कर के अलग अलग आकृतियाँ कैसे बनाई जाती हैं इसकी जानकारी मिलती है. इस कोर्सके हरेक स्टेज के हरेक लेवल में जरूरी जानकारी दी गयी है. नीचे वाले चित्र में अलग अलग अँगल से बनाई हुई रेषाएँ दिखाई गयी हैं .
नीचे एक अधूरी आकृती और उसे पूरा करने के लिए जरूरी कोड दिखाया गया है
इसके बाद का लेवल आपको कोई भी आकृती बनाने के लिए होता है. यह मैंने बनाया है. अब तक ले लेवल्स में आप जो भी सीखोगे उस जानकारी का प्रयोग कर के आप यहाँ किसी भी तरह की आकृतियाँ बना कर देख सकते हो
इसके बाद के तीन लेवल प्रश्नोत्तर के हैं. इसमें आपको दिए गए उत्तरों में से सही उत्तर चुनना होता है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.