शनिवार, 26 दिसंबर 2015

बच्चों के लिए प्रोग्रामिंग - Course 2 Bee Loops

इस आर्टिकल में हम बी लूप्स के बारे में जानकारी लेंगे. यहाँ पर आपको प्रोग्रामिंग के लूप स्ट्रक्चर के प्रयोग करना पड़ता है. इसमें एक मधुमक्खी को फुलोंसे  पराग इकट्ठा कर के शहद बनाना होता है . मधुमक्खी को आगे बढ़ने के लिए "Move Forward" मुड़ने के लिए  "turn right" या "turn left", पराग इकट्ठा करने के लिए "get nectar" और शहद बनाने के लिए "make honey" यह कमांड्स हैं. आप ये सारे कमांड्स लूप में रिपीट कर सकते हो. गुलाबी रंगका "repeat" यह ब्लॉक लूप के लिए काम में आता है.
इसके अन्दर टाईप करके प्रोग्राम कितनी बार रिपीट करना है यह आप तय कर सकते हो. नीचे वाले लिंक पर क्लिक करके आप इस स्टेजका वेब पेज खोल सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको इस वेब साईटपर अकाउंट खोलकर उसमें लॉग इन करना जरूरी है.

यहाँ पर नीचे इस स्टेज के लेवल्स के चित्र और उन्हें पूरा करने के लिए जरूरी कोड दिया हुआ है.



































आखरी लेवल प्रश्नोत्तर का है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.