बुधवार, 23 दिसंबर 2015

बच्चों के लिए प्रोग्रामिंग - Course 2 Maze Loops

यह Code.org इस वेबसाईट के दुसरे कोर्सका छठा स्टेज है. इसमें आपको कोड ब्लॉक्सके प्रयोग से मेझ में रास्ता बनाने के लिए कोडिंग करनी होती है. इस स्टेज में दो थीम हैं अँग्री बर्ड्स और प्लांट्स व्हर्सेस झोम्बिज. आप इस वेबसाईट पर अपने अकाउंटमें लॉग इन कर के इस स्टेजकी शुरुआत कर सकते हैं

https://studio.code.org/s/course2/stage/6/puzzle/1

इस स्टेज में कुल चौदह लेवल हैं जिसमें बारह लेवल में कोडिंग पझल्स हैं और अन्तिम दो लेवल्स प्रश्नोत्तर हैं. नीचे आपको हरेक लेवल का मेझ और उस मेझ में रास्ता बनाने के लिए कोड दिया गया है. इस स्टेज में कुछ लेवल्स में लूप के भीतर लूप का प्रयोग किया गया है 


अँग्री बर्ड्स थीम 




प्लांट्स व्हर्सेस झोम्बिज थीम




















कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.