मंगलवार, 22 दिसंबर 2015

बच्चों के लिए प्रोग्रामिंग - Course 2 Artist Sequence

यह  Code.org इस वेबसाईट के दुसरे कोर्सका चौथा स्टेज है. इसमें आपको कोड ब्लॉक्सके प्रयोग से सीधी और अँगल में रेषाएँ बनाने की जानकारी मिलती है. आप इस वेबसाईट पर अपने अकाउंटमें लॉग इन कर के इस स्टेजकी शुरुआत कर सकते हैं
https://studio.code.org/s/course2/stage/4/puzzle/1   

नीचे आपको इस स्टेज के हरेक लेवलका चित्र और उसे पूरा करने के लिए जो कोडिंग करना पड़ता है उसे भी दिखाया गया है. पहले आप यह लेवल स्वयं पूरा करने का प्रयास करें और पूरा करने में कुछ दिक्कत आने पर यहाँ पर उत्तर देखें.





























अगेल याने दसवें लेवल में आपको खाली कॅनव्हास दिया जाता है और कोड ब्लॉक्स के प्रयोग से आप जो चाहो वह चित्र बना सकते हो. ग्यारहवा और बारहवा लेवल प्रश्नोत्तर के हैं. 




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.