यह code.org या वेबसाईट पर दुसरा कोर्स है. इसके सारे स्टेजेसके नाम आणि चित्र पहले कोर्स की तरह ही हैं. लेकिन पहला कोर्स छोटे बच्चों के लिए था. उसमें बटनों पर नामों की जगह चित्र बने हुए थे. यह कोर्स पूरा करने के लिए आपको अंग्रेजी पढ़ पाना जरूरी है.
अगर आपने इस वेबसाईटपर अकाउंट खोला है तो नीचे वाले लिंक पर क्लिक करके आप इस कोर्सकी शुरुआत कर सकते हैं.
https://studio.code.org/s/course2/stage/3/puzzle/1अगर आपने अभी तक अकाउंट नहीं खोला है तो अकाउंट खोलने के बारे में जानकारी आप यहाँ से पढ़ सकते हो.
यहाँ पर हमें "move forward" इस नाम वाला ब्लॉक दिखाई देता है. इस ब्लॉक के एक्झिक्युट होने पर अँग्री बर्ड जिस तरफ मूंह किये है उस तरफ एक कदम चलता है. Turn Left के एक्झिक्युट होने पर वह बायीं ओर और Turn Right के एक्झिक्युट होने पर वह दाहिनी ओर मुड़ता है. आपको इन तीन कमांड ब्लॉक्स के प्रयोग से हर लेवल में अँग्री बर्ड को पिग के ब्लॉक तक पहुँचाना होता है.
इस मेझ में अँग्री बर्डको दो कदम आगे चल कर, दाहिनी ओर मुड़ना पडेगा, और फिर एक कदम चलना पडेगा.
इसके नीचे आगे आनेवाले लेवल्स के मेझ और अँग्री बर्डको पिग तक पहुँचने के लिए जरूरी कोड के ब्लॉक्स दिखाए गए हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.