सोमवार, 21 दिसंबर 2015

बच्चों के लिए प्रोग्रामिंग - Course 2 Maze Sequence



यह code.org या वेबसाईट पर दुसरा कोर्स है. इसके सारे स्टेजेसके नाम आणि चित्र पहले कोर्स की तरह ही हैं. लेकिन पहला कोर्स छोटे बच्चों के लिए था. उसमें बटनों पर नामों की जगह चित्र बने हुए थे. यह कोर्स पूरा करने के लिए आपको अंग्रेजी पढ़ पाना जरूरी है. 
अगर आपने इस वेबसाईटपर अकाउंट  खोला है तो नीचे वाले लिंक पर क्लिक करके आप इस कोर्सकी शुरुआत कर सकते हैं.
https://studio.code.org/s/course2/stage/3/puzzle/1

अगर आपने अभी तक अकाउंट नहीं खोला है तो अकाउंट खोलने के बारे में जानकारी आप यहाँ से पढ़ सकते हो.



इसमें आपको एक मेझ दिखाई देती है. मेझ में अँग्री बर्ड गेम वाला अँग्री बर्ड और एक पिग दिखाई देता है. सेंटर में आपको नीले रंगके ब्लॉक्स दिखाई देते हैं. यह ब्लॉक्स आप ड्रॅग और ड्रॉप कर सकते हो. आप इन को माउस के पॉइन्टर से सेलेक्ट कर के खींच कर दाहिनी ओर ला कर नारंगी रंग के ब्लॉक के नीचे रख सकते हो .  फिर उसके बाद रन बटन दाबाने पार यह ब्लॉक्स एक्झिक्युट होंगे. अँग्री बर्ड के पिग तक पहुँचने पर एक लेवल पूरा होता है.
यहाँ पर हमें "move forward" इस नाम वाला ब्लॉक दिखाई देता है. इस ब्लॉक के एक्झिक्युट होने पर अँग्री बर्ड जिस तरफ मूंह किये है उस तरफ  एक कदम चलता है.  Turn Left के एक्झिक्युट होने पर वह बायीं ओर  और Turn Right के एक्झिक्युट होने पर वह दाहिनी ओर मुड़ता है. आपको इन तीन कमांड ब्लॉक्स के प्रयोग से हर लेवल में अँग्री बर्ड को पिग के ब्लॉक तक पहुँचाना होता है.    


ऊपर वाले मेझ में अँग्री बर्डको तीन कदम आगे चलना पडेगा.



इस मेझ में अँग्री बर्डको दो कदम आगे चल कर, दाहिनी ओर मुड़ना पडेगा, और फिर एक कदम चलना पडेगा.  

इसके नीचे आगे आनेवाले लेवल्स के मेझ और अँग्री बर्डको पिग तक पहुँचने के लिए जरूरी कोड के ब्लॉक्स दिखाए गए हैं.   














इसके बाद दो लेवल्स में प्रश्न पूछे गए हैं. तो कोर्स 2 का पहला स्टेज इस प्रकार का है. इस कोर्स में इसके पहले भी दो स्टेजेस हैं, उन्हें अनप्लगड अॅक्टिविटी कहा जाता है. आप उन्हें कोर्सके मेनू में से चुन कर पूरा कर सकते हैं.  अगले आर्टिकल में हम इसके आगे वाले स्टेज की जानकारी लेंगे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.