गुरुवार, 10 दिसंबर 2015

बच्चों के लिए प्रोग्रामिंग - Code.org के प्रोग्रामिंग कोर्सेस


आज हम Code.org इस वेबसाईट के कोड स्टूडियो के बारे में जानकारी लेंगे. छोटे बच्चों को अॅनिमेटेड चित्रोंकी सहायता से प्रोग्रामिंगके बेसिक्स पढ़ाने के लिए यह वेबसाईट बनाई गयी है. इस वेबसाईट में बताया गया सारा साहित्य विनामूल्य है.


इस वेबसाईटका इस्तेमाल करने के लिए आपको साईन अप करना पडेगा. याने एक अकाउंट खोलना पड़ेगा. अगर आपका गुगल या  फेसबुक  अकाउंट है तो उसके लॉग इन क्रेडेनशिअल्स आप इस साईटके लिए युज कर सकते हो.
आप नीचे वाले लिंक से साईन अप कर सकते हो

कोड स्टूडियो आणि अवर ऑफ कोड नाम से आपको कई कोडिंग एक्सरसाइजेस दिखाई देंगे. हम उसमें से कोड स्टूडियो के अंतर्गत आनेवाले कोर्सेस के बारे में जानकारी लेंगे.

इसमें चार कोर्सेस हैं. अलग अलग एज ग्रुप के बच्चों के लिए यह कोर्सेस बनाए गए हैं. हम इनमे से हरेक कोर्सके बारे में विस्तार से जानकारी लेंगे. इस वेबसाईटके बारे में जानकारी देने के लिए मैंने एक व्हिडिओ बनाया है जिसे आप नीचे देख सकते हो.

    

इस श्रंखला का अगला आर्टिकल -
Code.org Course1 Stages 3 4 5 मेझ सिक़्वेन्स

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.