शनिवार, 12 दिसंबर 2015

बच्चों के लिए प्रोग्रामिंग - Course 1 Bee Sequence



इस आर्टिकलमें हम Code.org इस वेबसाईटमें कोड स्टूडियोके  Course1 में Stage7 Bee Sequence के पझल्स के बारे में जानेंगे. 


यहाँ पर हमें एक मधुमक्खी  दिखाई देती है. इस मधुमक्खी के मूव्हमेंट्स हम अॅरो कमांड से तय कर सकते हैं. इस मधुमक्खी के रस्ते में हमें फूल दिखाई देते हैं. किसी फूल तक पहुँचने के बाद उसमें परागकण चुनने के लिए get यह ब्लॉक यूज करना पड़ता है. और छत्ते तक पहुँचने के बाद make यह ब्लॉक यूज करना पड़ता है.

अगर एक जगह पर एक से जादा फूल होंगे तो वहां पर उसका नंबर लिखा हुआ दिखता है.  तब आपको get  कमांड उतनी बार इस्तेमाल करना पडेगा. और चित्रमें एकसे जादा छत्ते होंगे तो उसका नंबर भी वहां लिखा होगा, तब आपको उतनी बार make कमांड का यूज करना होगा.

इस स्टेज के बारे में जानकारी देने के लिए मैंने एक व्हिडिओ बनाया है जिसे आप नीचे देख सकते हैं.
     

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.