सोमवार, 14 दिसंबर 2015

बच्चों के लिए प्रोग्रामिंग - Course 1 Artist Sequence


इस आर्टिकलमें हम Code.org इस वेबसाईटमें कोड स्टूडियोके  Course1 में Stage 8, 9, 10 Artist Sequence , Shapes के पझल्स के बारे में जानेंगे. 


यहाँ पर हमें हाथ में पेंसिल लिया हुआ एक कार्टून दिखाई देता है. इस कार्टून के मूव्हमेंट्स हम अॅरो कमांड से तय कर सकते हैं.

हरेक लेवल में हमें एक अपूरी स्केच दिखाई देती है. स्केच की बची हुई लाईनें हमें प्रोग्रामिंग कर के पूरी करनी पड़ती है. 

इस स्टेज के बारे में जानकारी देने के लिए मैंने एक व्हिडिओ बनाया है जिसे आप नीचे देख सकते हैं.




     

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.