शुक्रवार, 11 दिसंबर 2015

बच्चों के लिए प्रोग्रामिंग - Course 1 Maze Sequence

इस आर्टिकल में हम Code.org इस वेबसाईट पर कोड स्टूडियो इस सेक्शन में Course 1, Stage 3, 4, 5  के बारे में जानकारी लेंगे. 


जब आप इस वेबसाईट में लॉग इन करके कोड स्टूडियो यह सेक्शन खोलते हैं तब वहां चार कोर्सेस दिखाई देते हैं. 
इनमें से पहले कोर्स के बारे में हम जानकारी लेंगे. यह कोर्स 4 से  6 वर्ष के बच्चों के लिए बनाया गया है. लेकिन अगर आपने प्रोग्रामिंगकी पढाई नहीं की है तो इसे एक बार जरूर देख लें. 

इस कोर्स में कुल 18 स्टेजेस हैं और कुछ स्टेजेस को Activity कहा जाता है, और कुछ स्टेजेस पूरा करने पर ही वे दिखाई देते हैं.  जब आप इस कोर्स को खोलते हो तब स्टेज 3 से शुरुआत होती है , पहले दो स्टेजेस Activities हैं, उन्हें आप बाद में पूरा कर सकते हो.

तिसरा स्टेज यह जिगसॉ पझल है. इसमें आपको एक चित्रके अलग अलग हिस्से दीखते हैं, उन्हें जोड़कर आपको पूरा चित्र बनाना होता है. इस स्टेज में 12 पझल्स हैं.

चौथा स्टेज यह मेझ सिक़्वेन्स है. इसकी थीम अँग्री  बर्ड इस गेमकी है. इसमें आपको प्रोग्रामिंग कर के अँग्री बर्डको पिग तक पहुँचाना होता है. इसके 15 पझल्स हैं.

पांचवां स्टेज मेझ डी-बगिंग का है. इसमें आपको प्रोग्रामिंग के इंस्ट्रक्शन्स पढ़ कर उसमें से गलतियाँ या खामियां पहचानकर उन्हें दूर करना पड़ता है. इस कोर्स के 3, 4, 5 इन स्टेजेस को समझाने के लिए मैंने एक व्हिडियो बनाया है जिसे आप नीचे देख सकते हो.


इस श्रंखला का अगला आर्टिकल 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.