शुक्रवार, 11 मार्च 2016

सुरक्षा - अँड्रॉइड फोन की # कास्परस्की के साथ

आज हम अँड्रॉइड फोन की सुरक्षा के लिए जरूरी सॉफ्टवेअर के बारे  में जानकारी लेंगे. आपको इसके लिए बहुतसे अॅप्स मिलेंगे. कास्परस्की इंटरनेट सिक्युरिटी फॉर अँड्रॉइड यह इन सब में अच्छा है. इसका एक फ्री व्हर्जन भी है और ख़रीदा जाने वाला प्रीमिअम व्हर्जन भी है जिसमें जादा सुविधाएं हैं.

अँड्रॉइड फोन पर इन्स्टालेशन 

यह अॅप इंस्टाल करने के लिए  -

  • पहले अपने स्मार्ट फोन में प्ले-स्टोर खोलिए 
  • वहां पर "kaspersky" लिख कर सर्च कीजिये
  • यहाँ आपको कई नाम दिखाई देंगे. उनमें "Kaspersky Internet Security" इस नाम पर टच कीजिये.
  • अब जो स्क्रीन खुलेगा उस पर  "install" इस बटन को टच कीजिये.
  • यहाँ पर आपको परमिशन की स्क्रीन दिखाई देगी. उसमें  "Accept" इस बटन पर टच कीजिये.
  • ऐसा करने पर उसका इंस्टालेशन पूरा होकर उसका आइकॉन आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा. 
  • यह एक हरे रंग का आइकॉन है और उसके नीचे "internet security" ऐसा लिखा हुआ है.

इस्तेमाल



इसके फ्री और प्रीमिअम ऐसे दो व्हर्जन हैं. फ्री व्हर्जन शुरुआत में इंस्टाल होता है. उसमें उपलब्ध सुविधाएं नीचे दिखाई गयी हैं. पीले रंगसे चिन्हित की गयी सुविधाएं प्रीमिअम व्हर्जन में दिखाई देती हैं. 




कैसे खरीदें  

इसके प्रीमिअम व्हर्जन की सुविधाओं का इस्तेमाल करने के लिए आप उसे खरीद सकते हैं. 
  • इसके लिए पहले स्क्रीन पर निचले हिस्से में  "Real Time Protection" ऐसा लिखे हुए बटन पर टच कीजिये. 
  • इसके बाद स्क्रीनपर "Get All Features" ऐसा लिखे हुए बटन पर टच कीजिये.
  • अगले स्क्रीन पर "Purchase a License" ऐसा लिखे हुए बटन पर टच कीजिये.



यहाँ पर  "Continue" ऐसा लिखे हुए बटन पर टच करने से अगला स्क्रीन दिखाई देगा.



यहाँ पर आप अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर के पैसे भर सकते हो.


30 दिन का  ट्रायल 

इस अॅप को इंस्टाल करने के बाद उसमें प्रीमिअम सुविधाओंकी जानकारी देनेवाला पेज दिखाई देता है. उसे लेफ्ट साईड में स्लाईड करने पर ऐसे और पेजेस दिखाई देंगे. उसमें अन्तिम पन्ना नीचे दिखाया गया है. इसमें  "Try For Free" ऐसा लिखा हुआ है, उस जगह पर टच करने पर आप तीस दिन के प्रीमिअम व्हर्जन के ट्रायल की शुरुआत कर सकते हैं. तीस दिन के बाद आप चाहो तो उसे खरीदें या फिर फ्री व्हर्जन का इस्तेमाल जारी रख सकते हैं.


कास्परस्की अॅप के मेनू ऑप्शंस

 
Scan - इस आइकॉन पर क्लिक करने पर आपको नीचे स्क्रीन पर दिखाई देने वाले तीन ऑप्शंस दिखेंगे. 


Update -  यह आइकॉन व्हायरस डाटाबेस अपडेट करने के लिए है. 
Real Time Protection - यह सुविधा केवल प्रीमियम व्हर्जन में उपलब्ध है. 
 Call and Text Filter - इस ऑप्शन के इस्तेमाल से आप किसी भी फोन नंबर से आनेवाले टेक्स्ट मेसेजेस, या कॉल्स या दोनों ब्लॉक कर सकते हैं. इसमें फिल्टर रुल्स भी जोड़े जा सकते है. 

Anti Theft - अगर कभी आपका स्मार्ट फोन खो जाए तो आप क्या करोगे. इसकी तैयारी आप यहाँ पर कर सकते हैं. फोन खो जाने की स्थिति में आप उसे वापिस पाने का प्रयास कर सकते हैं और जरूरत मह्सून होने पर उस फोन से आपकी महत्वपूर्ण जानकारियां मिटाकर उन्हें गलत हाथों में जाने से रोका जा सकता हैं. यह सुविधा कास्परस्की के फ्री व्हर्जन में भी उपलब्ध है.

इसके अलावा प्रीमिअम व्हर्जन में उपलब्ध सुविधाएं और उपाय इस प्रकार हैं.
Text Anti Phishing - SMS में अगर किसी हानिकारक वेब साईट की लिंक भेजी गयी होगी तो उसे पहचान कर उसे ब्लॉक किया जाता है.
Web Protection - इस ऑप्शन को चुनने पर आपके स्मार्ट फोन के ब्राउजर के साथ स्कॅनर जोड़ा जाता है और ब्राउजिंग करते समय इंटरनेट के हानिकारक  वेबसाईट को पहचान कर उन्हें आपके ब्राउजर में खोलने से रोका जाता है.

Privacy Protection - कास्परस्की में यह एक इंटरेस्टिंग सुविधा है. अगर आप अपने कॉल लॉग और कॉन्टेक्ट्स में किसी नंबर को छुपा कर रखना चाहते हैं, यानी अगर कोई आपका फोन उठा कर चेक करे तो वह नम्बर आपके कॉल लॉग में नहीं दिखाई देंगे.


इसके लिए पहले "contacts to hide" में आपको उन फोन नंबर या नम्बर्स को डालना होगा जिन्हें आप छुपा कर रखना चाहते हो, और फिर आप  "Privacy Protection" का स्लायडर राईट साईड को सरकाएं. ऐसा करने पर वे सारे नंबर आपके के कॉल लॉग और कांटेक्ट लिस्ट से गायब हो जायेंगे.  जब आप  "Privacy Protection" ऑफ करेंगे तो वे नंबर दुबारा दिखने लगेंगे. "Privacy Protection" पासवर्ड प्रोटेक्टेड है, इसे आपके पासवर्ड के बिना शुरू या बंद नहीं किया जा सकता .

इस अॅप के इस्तेमाल के बारे में आपको अगर कोई और जानकारी चाहिए तो मुझे जरूर पूछिए.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.