https://studio.code.org/s/course4/stage/10/puzzle/1
इन लेवल्स को पूरा करने का प्रयास कीजिये. अगर आप किसी लेवल को सॉल्व करने में कठिनाई पाते हो तो उस लेवल का उत्तर आप इस पन्ने पर देख सकते हो.
इसमें बारह लेवल हैं. नीचे हरेक लेवलका चित्र और उसे पूरा करने के लिए जरूरी कोडिंग दिखाया गया है. इन लेवल्स में हमें प्रोग्रामिंग की सहायता से अलग अलग तरह की आकृतियाँ बनाना सिखाया जाता है. जब आप code.org के इस स्टेज के पन्ने पर जाओगे तो आपको सारी बात समझ में आ जायेगी.
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें