मंगलवार, 5 जनवरी 2016

बच्चों के लिए प्रोग्रामिंग - Course3 # Maze

इस आर्टिकल से हम Code.org के Code Studio के तिसरे कोर्सकी शुरुआत करेंगे. अगर आपने इसके पहलेवाला दूसरा कोर्स पूरा किया है तो आपको यह कोर्स कठिन नहीं लगेगा.
यह इस कोर्सका दुसरा स्टेज है. इसका नाम है मेझ. इसमें पंद्रह लेवल हैं जिसमें तेरह लेवल कोडिंग के हैं और आखरी दो लेवल प्रश्नोत्तर के हैं. इसकी थीम प्लांट्स व्हर्सेस झोम्बीज इस गेम की है. इसमें आपको हरेक लेवल में एक झोम्बीको एक सनफ्लावर तक पहुंचने के लिए कोडिंग करनी पड़ती है. उसे एक मेझ के अन्दर रास्ता बनाना पड़ता है और रास्तेमें आनेवाले खतरनाक वनस्पतीयोंसे बचकर आगे जाना पड़ता है. 

नीचे आपको हरेक लेवल के मेझ का चित्र और उसे पूरा करने के लिए जरूरी कोडिंग भी दिखाई देगा.    

Level 1



Level 2


Level 3




Level 4



Level 5




Level 6




Level 7



Level 8



Level 9



Level 10



Level 11



Level 12



Level 13



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.