बुधवार, 6 जनवरी 2016

बच्चों के लिए प्रोग्रामिंग - Course 3 # Artist

यह Code.org के Code Studio में तिसरे कोर्सका दूसरा स्टेज है. इसका नाम है आर्टिस्ट. इसमें पंद्रह लेवल हैं,  पहले बारह लेवल कोडिंग के exercises हैं और अगले दो लेवल प्रश्नोत्तर के हैं. 
https://studio.code.org/s/course3/stage/2/puzzle/1

नीचे आपको हरेक लेवल का अधूरा चित्र और उसे पूरा करने के लिए जरूरी कोडिंग और पूरा किया हुआ चित्र भी दिखाई देता है.    



Level 1



Level 2




Level 3





Level 4






Level 5






Level 6





Level 7





Level 8





Level 9





Level 10





Level 11





Level 12








इसके बाद दो लेवल प्रश्नोत्तरके हैं और उसके बाद अंतिम लेवल आपको जो चाहे चित्र बनाने के लिए खाली कैनवास है. आपने अब तक जो भी सीखा है उसका उपयोग कर के आप कोडिंग के द्वारा कोई भी चित्र बना कर देख सकते हैं. 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.