शनिवार, 5 दिसंबर 2015

कर्व्हीलॉफ्ट में स्किन्निंग


इस आर्टिकलमें हम स्केचअप के  कर्व्हीलॉफ्ट प्लग इन में स्किन्निंग ऑप्शन का यूज करना सीखेंगे.  अगर आपके स्केचअप के पेज पर Curviloft का फ्लोटिंग टूलबार दिखता है तो यह उसमें तीसरा मेनू है. इस के उपयोगसे हम इर्रेगुलर 3D शेप्स बना सकते हैं.

सबसे पहले मैंने फ्री हैण्ड टूल से एक इररेगुलर शेप बनाया. और उसके ऊपर लाईन टूल से कुछ खडी लाईनें और उन लाईनों को जोडनेवाली आड़ी लाईनें बनाई. इसे ऐसा समझे की आप एक इररेगुलर शेप का बाम्बू का शेड बना रहे हो जिसके ऊपर आप कपडे से ढँक दोगे.

अब मैंने कर्व्ही लॉफ्ट का स्किन्निंग ऑप्शन सेलेक्ट किया और उससे बाद सारी लाईनें एक के बाद एक सेलेक्ट की. आपको बाई ओर कर्व्हीलॉफ्ट का एक्सपान्डेड मेनू दिखाई दे रहा है .  लाईनें किसी खास क्रम से नहीं सेलेक्ट करनी होती. सारी लाईनें सेलेक्ट करने के बाद अंत में नीचे का फेस सेलेक्ट कीजिये. याद रहे फेस ना कि उसकी बाउंडरी .  

उसके बाद आप स्क्रीन पर कही भी एक बार क्लिक कीजिए. ऐसा करने पर आपको वायर फ्रेम दिखाई देगी. और दुबारा क्लिक करने पर ऊपर वाली जैसी इमेज दिखाई देगी. 
इस तकनीक से आप किसी भी शेप का बेस ड्रा कर के फिर उसके एलेवेटेड पॉइंट्स और एजेस बनाकर उसे 3D शेप दे सकते हैं  

    

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.