मंगलवार, 24 नवंबर 2015

स्केचअप में सेलेक्शन मार्की

इस आर्टिकल में हम स्केचअप का सेलेक्शन टूल इस्तेमाल कर के किसी ड्रॉइंग या ड्रॉइंगके कुछ हिस्सों को सेलेक्ट करने के दो अलग अलग तरीके सीखेंगे.


स्केचअप में आपको कई बार ड्रॉइंगके कुछ हिस्से को सेलेक्ट करना पड़ता है. अगर आपको पूरी ड्रॉइंग के बजाय केवल उसके कुछ हिस्सों को सेलेक्ट करने की जरूरत हो तो उन हिस्सों के चारों ओर माउस पॉइंटर से सेलेक्शन मार्की बनाई जा सकती है. यह सेलेक्शन दोन तरह से किया जा सकता है. 

आप ऊपर लेफ्ट साईड से शुरुआत कर के नीचे राईट की ओर आ सकते हो या नीचे राईट से शुरुआत करके ऊपर लेफ्ट की ओर जा सकते हो. एक जैसे लगनेवाले ये दो तरीके अलग अलग तरह से सेलेक्शन करते हैं. 

आपने  ऊपर लेफ्ट से मार्कीकी शुरुआत की है तो मार्कीका स्क्वेयर लाईनों से बना हुआ दिखेगा, और ड्रॉइंग के जो हिस्से मार्कीकी बाउंड्री में पूरी तरह आ गये हैं सिर्फ वही बाजू सेलेक्ट हो जायेंगे. सेलेक्ट हुए बाजू नीले रंग में दिखाई देंगे.




और अगर आपने नीचे राईट साईड से मार्कीकी शुरुआत की तो मार्की डॉटेड लाईन में दिखाई देगी और इस समय मार्कीकी बाउंड्री में जिन बाजूओं के थोड़े हिस्से भी आ गए हैं वह भी सेलेक्ट हो जाएंगे 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.