बुधवार, 9 दिसंबर 2015

लाइट बॉट - प्रोग्रामिंग अवर


आज हम lightbot.com इस वेबसाईट के बारे में जानकारी लेंगे. छोटे बच्चों को अॅनिमेटेड गेम्स की मदद से प्रोग्रामिंगके बारे में जानकारी देनेवाली यह वेबसाईट है. इनका सॉफ्टवेअर कमर्शिअल है. लेकिन उसका एक फ्री व्हर्जन भी है. उन्होंने "Lightbot-hour of code" इस नामका अॅप बनाया है जिसे आप स्मार्ट फोन पर इंस्टाल कर सकते हैं. 

आप यह गेम कॉम्प्युटर के ब्रावूजर में भी खेल सकते हो. उसके लिए लिंक मैं नीचे दे रहा हूँ. 

इसमें आपको बेसिक्स, प्रोसिजर्स और लूप्स इन तीन विभागोंके गेम्स खेलने के लिए उपलब्ध हैं. 
ऊपर चित्र में दिखने वाले कमांड के बटनों पर क्लिक करने से वह मेन विंडोमें दिखाई देने लगते हैं. किसी कमांड को डिलीट करने के लिए उसपर एक बार क्लिक कीजिए. सारे कमांड लिखने के बाद हरे बटन पर क्लिक कीजिए ताकी प्रोग्राम रन हो.
इस खेल में आपको जमा कर रखे हुए टाईल्स दिखाई देते हैं जिसमे कुछ नीले रंग के हैं, और लाईट बॉट यह एक अॅनिमेटेड कॅरेक्टर है जिसे आपको नीले रंग के टाईल्स तक पहुँचा कर उनमें रौशनी करनी होती है.  इस खेल को समझाने के लिए मैंने एक व्हिडिओ बनाया है जिसे आप नीचे देख सकते हो.
  

इस श्रंखला का अगला आर्टिकल -


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.