शनिवार, 17 अक्तूबर 2015

फ्रूट फोटोज अॅप अँड्रॉइड फोन के लिए

आज हम फल और सब्जिओंकी जानकारी देनेवाले Wordex Team इस कंपनीके फ्रूट फोटोज नामके अॅप के बारे में जानकारी लेंगे. यह अॅप विनामूल्य है. इस में अलग अलग 18 फल और 17 सब्जियां और 8 मेवेके नाम और चित्र दिखाए और सुनाये जाते हैं. इसमें साथ ही एक मेमोरी गेम और एक मॅचिंग गेम है.

इसे इंस्टाल करने के लिए स्मार्ट फोनके प्ले स्टोर "Play Store" को खोलें, फिर APP के टॅब पर टच करें. अब सर्च बॉक्स में "Fruit photos" टाईप करके सर्च करें. आपको सर्च रिझल्ट में कई नाम दिखेंगे. उसमे नीचे दिखे गए नाम को टच कर के चुनें.


इस अॅप के नाम पर टच करने से नीचे वाला स्क्रीन खुलेगा. इस अॅप का इंस्टाल स्क्रीन ऐसे दिखाई देगा. यहाँ पर आपको इस अॅप के बारे में पब्लिशर के द्वारा दी हुई जानकारी दिखाई देगी.


इस अॅपको इंस्टाल करने के लिए किसी विशेष परमिशन की आवश्यकता नहीं है. शायद आप इन परमिशन्स की ओर जादा ध्यान नहीं देते हों. लेकिन ऐसी कोई भी परमिशन जिसकी उस अॅप के चलने के लिए आवश्यकता  ना हो उसका गलत इस्तेमाल होता है. ऐसे गैर जरूरी परमिशन मांगनेवाले अॅप आपके स्मार्टफोन पर बेतरतीब विज्ञापन दिखायेंगे और वे चाहें तो आपके स्मार्टफोन में दर्ज आपकी जानकारी इकट्ठा करेंगे जो कभी कभी आपको हानी पहुंचाने का कारण बन सकता है. इसलिए मैं इस ब्लॉग में अॅप्स चुनते समय इन परमिशन्स को गौर से पढता हूँ और उन अॅप्स को इंस्टाल नहीं करता जो गैरजरूरी परमिशन्स मांगते हों. 


यह अॅप इंस्टाल होनेपर उसका आयकॉन ऐसे दिखाई देगा.


यह अॅप खोलने पर उसका स्क्रीन ऐसे दिखाई देगा


इस अॅप के बारे में आगे की जानकारी आप नीचे के  व्हिडिओ में  देख सकते हैं


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.