सोमवार, 19 अक्तूबर 2015

अॉल इंडिया पोस्ट पिन कोड फाईंडर

आज हम  अँड्रॉइड स्मार्टफोन के लिए भारत के पिन कोड की जानकारी रखने वाले अॅप के बारे में जानकारी लेंगे.

All Indian Post Pincode Finder
Hitesh G. Brahmbhatt (INDIA TAPS)

इस अॅप का नाम है अॉल इंडिया पोस्ट पिन कोड फाईंडर. इसे बनाया हैं हितेश ब्रम्हभट्ट ने. इस अॅप का साईज है 5.55 MB. इसे अबतक 10 हजार से जादा लोगों ने इंस्टाल किया है. आप इसे में पिन कोड, जिला, या पोस्ट ऑफिस के नाम को खोज सकते हैं. इस अॅप को आप अपने अँड्रॉइड स्मार्टफोन में प्ले स्टोर में खोज के इंस्टाल कर सकते हो.

इसे इंस्टाल करने के लिए पहले अपने अँड्रॉइड फोन पर प्ले स्टोर खोलिए. उसमे अॅप के टॅब को टच कीजिए. यहाँ पर सर्च बॉक्स में "india pincode" लिख कर सर्च कीजिए. तब आपको नीचे सर्च रिझल्ट्स में कई नाम दिखाई देंगे, उसमे से नीचे दिखाए गए नाम को चुनिए


ऊपर दिखाए गए नाम पर टच करने पर इसका इंस्टॉल स्क्रीन खुलेगा. उसमे इंस्टॉल बटन को टच करने पर परमिशन की विंडो दिखेगी. 






इस अॅप को इंस्टाल करने के लिए किसी खास परमिशन की जरूरत नहीं है. यह अच्छा है. हमेशा गैरजरूरी परमिशन मांगने वाले अॅप्स से बच कर रहें. अब ACCEPT बटन पर टच करने पर इंस्टालेशन आगे बढेगा.
यह अॅप इंस्टाल होने पर उसका एक आइकॉन आपके स्मार्टफोन पर दिखाई देगा. जिस पर टच कर के आप इस अॅप को स्टार्ट कर सकते हो.


यह अॅप खोलने पर ऐसे दिखाई देगा

इसके अन्दर तीन मेनू बटन हैं. पहला बटन टच करने पर नीचे वाला स्क्रीन दिखेगा 
यहाँ पर ऊपर की ओर एक सर्च बॉक्स है. इसमें आप पिन कोड लिख कर उसके डिटेल्स जान सकते हो, या फिर पोस्ट ऑफिस का नाम लिख कर उसका पिन कोड जान सकते हो.
अब आप पहले मेनू में जाने के लिए लेफ्ट को दिखने वाले अॅरो  को टच कीजिये
अब दुसरे बटन पर टच करने पर नीचे वाला स्क्रीन दिखेगा

 इसमें आप तालुके का या फिर जिले का नाम लिखें, तो आपको उस तालुकेमें या जिलें में जितने पोस्ट ऑफिस हैं उनकी लिस्ट दिखेगी। किसीभी नाम पर टच करने पर उस पोस्ट ऑफिस की डिटेल जानकारी दिखेगी।

पहले मेनू पर जाने के लिए लेफ्ट वाले अॅरो को टच कीजिये।

अब तीसरा बटन टच करने पर नीचे वाला स्क्रीन दिखेगा

इसमें भारत के सभी राज्यों के नाम दिए हुए हैं. किसी भी राज्य को चुनने पर उस राज्य के सभी पोस्ट ऑफिसेस की लिस्ट आपको दिखाई देगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.