शुक्रवार, 6 नवंबर 2015

स्केचअप का फॉलो मी टूल


आज हम स्केचअप के फॉलो मी टूल के बारे में जानेंगे. यह एक बहुत ही काम का टूल है. इसकी मदद से हम कंस्ट्रक्शन और इंटीरियर के मॉडल में एक समान चाम्फर (chamfer) बना सकते हैं, और साथ ही अलग अलग तरह के आकार भी बना सकते हैं. स्केचअप के फॉलो मी टूल को सेलेक्ट करने के लिए ऊपर दिखाए गए आइकॉन पर क्लिक कीजिये. यह आइकॉन "गेटिंग स्टार्टेड" टूलबार में नहीं होता. इसके लिए आपको  "लार्ज टूल सेट" इनेबल करना होगा. 


अब हम इसका इस्तेमाल सीखेंगे. पहले हम एक आर्क बनायेंगे, और फिर उस आर्क के एक छोर पर हम एक सर्कल बनाएंगे. उसके बाद आप फॉलो मी टूल सेलेक्ट कीजिये और फिर सर्कल के फेस पर क्लिक कीजिये, उसके बाद आप उस सर्कल को आर्क के पाथ पर एक्सट्रुड कर सकते हो.

क्या आप जानना चाहते हैं  
- स्केचअप में "लार्ज टूल सेट" कैसे इनेबल करें 
- स्केचअप कैसे इंस्टाल करें 

स्केचअप मेक यह एक विनामूल्य 3D मॉडेलिंग सॉफ्टवेअर है जो आर्किटेक्चर, कंस्ट्रक्शन और इंटीरियर और फर्नीचर इत्यादी के लिए मॉडेल्स बनाने के काम आता है.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.