शनिवार, 7 नवंबर 2015

स्केचअप के आर्क टूल का प्रयोग


आज हम स्केचअप के आर्क टूल का प्रयोग करना सीखेंगे. आर्क टूल आप कई तरीके से खोल सकते हो. अगर आपके टूल बार में आर्क टूल का आइकॉन दिखाई देता है तो उसपर क्लिक करने पर आपको चार और आइकॉन दिखाई देते हैं. 

यह हैं आर्क, 2 पॉइंट आर्क, 3 पॉइंट आर्क और पाई. इन तीन में से किसी भी आइकॉन पर क्लिक करने पर आप इन तीन तरीकोंमेसे एक से आर्क, और एक पाई बना सकते हो. 

अगर आपने "लार्ज टूलसेट" इनेबल किया है तो आपको यह चार आइकॉन अलग अलग दिखेंगे. 

या फिर आप इनको मेनू बार से भी चुन सकते हो.

आर्क टूल चुनने पर आपको एक प्रोट्रॅक्टर (protractor) का सिंबल दिखाई देगा. 

इसे पेज पर कही भी रख कर क्लिक करके आप आर्क का सेंटर तय कर सकते हो. अब इसके बाद अपना माउस पॉइंटर सेंटर से दूर ले जाईये और एक जगह पर रख कर क्लिक कीजिये. इससे आर्क का पहला पॉइंट तय हो जाएगा. अब इसके बाद जब आप माउस पॉइंटर हिलाएंगे तो आर्क बनता हुआ दिखाई देगा. अब आप आर्क का दूसरा पॉइंट तय करने के लिए क्लिक कीजिये. आपका आर्क बना हुआ आपको दिखाई देगा.
इसी तरह आप टू पॉइंट आर्क और थ्री पॉइंट आर्क बना सकते हो. इसी तरह आप पाई भी बना सकते हो.


क्या आप जानना चाहते हैं  

स्केचअप में "लार्ज टूल सेट" कैसे इनेबल करें 
स्केचअप कैसे इंस्टाल करें 

स्केचअप मेक यह एक विनामूल्य 3D मॉडेलिंग सॉफ्टवेअर है जो आर्किटेक्चर, कंस्ट्रक्शन और इंटीरियर और फर्नीचर इत्यादी के लिए मॉडेल्स बनाने के काम आता है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.