शुक्रवार, 6 नवंबर 2015

स्केचअप के टूलबार्स




जब आप स्केचअप का नियमित रूप से इस्तेमाल करना शुरू करते हो ( यानिके जब स्केचअप प्रो का ट्रायल एडिशन पूरा होकर फ्री एडिशन की शुरुआत होती है ) तब आपको स्केचअपके विंडोमें एक टूलबार दिखाई देता है. इस टूलबारको "गेटिंग स्टार्टेड" यह नाम है. इसके अन्दर बिलकुल शुरुआत में स्केचअप सीखने के लिए जरूरी टूल्स दिखाई गयी हैं. लेकिन स्केचअपमें इससेभी जादा टूल्स हैं, और वे आपको कभी न कभी इस्तेमाल करनी पड़ती हैं. इन टूल्स को देखने के लिए आपको "लार्ज टूल सेट" इस नामका टूलबार चुनना पडेगा.


इसके लिए पहले मेनू में view - Toolbars इस तरह से क्लिक कीजिये. उसके बाद टूलबार की एक विंडो खुलेगी. इसमें आपको बीस नाम दिखाई देते हैं, उनमेसे "लार्ज टूल सेट" इस नाम के सामने क्लिक कीजिए, उसके तुरंत बाद आपको यह टूलबार स्केचअपके स्क्रीनमें जुड़ गया हुआ दिखाई देगा. फिर उसके बाद "Close" बटन दबाइए. आपको यह टूलबार स्क्रीन के उपरी हिस्से में जुड़ गया हुआ दिखाई देगा. आप चाहो तो उसे स्क्रीन के दुसरे हिस्से में ले जा सकते हो. इसके लिए टूलबारके लेफ्ट में तीन पॉइंट्स दिखाई देंगे, उस जगह पर माउस पॉइंटर ले जाकर उसे ड्रॅग कर के आप उसे कही भी ले जा सकते हो.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.