रविवार, 11 अक्तूबर 2015

विंडोज 10 का फाईल एक्सप्लोरर



अगर आप विंडोज 10 का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको अपने कंप्यूटर की हार्ड डिस्क के ड्राइव्स में जो अलग अलग फोल्डर हैं और फाईलें हैं उन्हें एक्सेस करने के लिए फाईल एक्सप्लोरर का उपयोग करना पडेगा.

यह विंडोज 7 और उसके पूर्व संस्करणों से थोडासा अलग दिखता है.

Quick Access

यहाँ पर आपको डेस्कटॉप , डाउनलोड्स, डाक्यूमेंट्स, गूगल ड्राइव्स, पिक्चर्स फोल्डर दिखाई देंगे. साथ ही आपने एक्सेस किया हुआ लास्ट फोल्डर भी दिखेगा.

One Drive

वन ड्राइव यह माइक्रोसॉफ्ट का ऑनलाइन स्टोरेज फीचर है. आप इसमें अपने कंप्यूटर से 15 GB तक डाटा सेव्ह कर सकते हो.

This PC

यह आपके माय कंप्यूटर जैसा है. इसमें आपके महत्वपूर्ण फोल्डर के साथ आपके ड्राइव्स दिखाई देंगे

Network

अगर आपका कंप्यूटर किसी नेटवर्क से जुड़ा है तो यहाँ पर उस नेटवर्क से जुड़े हुए  सारे कंप्यूटर या अन्य उपकरण दिखेंगे.

Homegroup

यहाँ से आप एक होम ग्रुप बना सकते हो, जिससे आप अन्य कंप्यूटर से फाईल शेयर कर सकोगे, या प्रिंटर आदि उपकरणों का प्रयोग अन्य कंप्यूटरों के साथ कर सकोगे.

Previous articles in this series: 

-  विंडोज 10 में डेस्कटॉप वॉल पेपर कैसे बदलें
-  विन्डोज 7 और विंडोज 10 में क्या फर्क है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.