शनिवार, 10 अक्तूबर 2015

विन्डोज 7 और विंडोज 10 में क्या फर्क है


इस समय मायक्रोसॉफ्ट विंडोज के सभी पुराने संस्करणों को अपने नवीनतम संस्करण विंडोज 10 में कन्वर्ट करने पर जोर दे रहा है. अगर आपने भी  विंडोज 10 का फ्री अपग्रेड किया हो तो आपको विंडोज 7, विस्टा, या विंडोज XP आदि पुराने संस्करण और विंडोज 8 और विंडोज 10 का फर्क समझ लेना जरूरी होगा ताकि आपको उसपर काम करने में दिक्कत ना हो.

सबसे पहले नजर आने वाली बात है मेनू बार में दिखाई देने वाले नाम. जिन्हें मायक्रो सॉफ्ट पहले Programs कहता था उन्हें अब Apps कहा जाता है. तो आप पहले अपने कंप्यूटर पर प्रोग्राम इंस्टाल करते थे और रन करते थे तो उसी को अब अॅप इंस्टाल करना और रन करना कहा जाता है. यह शायद कंप्यूटर और मोबाईल फोन के बीच की दूरियां कम करने के लिए किया गया है.

आप प्रोग्राम की लिस्ट देखने के लिए "All Programs" पर क्लिक करतें थे तो अब उसी काम के लिए आपको "All Apps" मेनू ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

उसी तरह पहले आप "Control panel" का प्रयोग करते थे तो अब आपको  कण्ट्रोल पैनल  की जगह "Settings" पर क्लिक करना होगा.

आगे हम विंडोज 10 की सभी बारीकियां विस्तार से जान लेंगे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.