गुरुवार, 10 सितंबर 2015

अब शराब पी कर ड्राइव करने वालों की खैर नहीं

Credit : Dadss.org

हमारे देश में सड़कों पर दुर्घटनाओं के कारणों में वाहन के ड्राईवर का शराब पी कर ड्राइव करना भी एक प्रमुख कारण है. और शायद दुनिया भर में यह समस्या है. इस समस्या से निपटने के लिए अमरिका में The Driver Alcohol Detection System for Safety (DADSS) नामक एक संस्था ने शराब की मात्र को पहचानने वाला यंत्र वाहन चालक के सामने वाहन में ही बिठाने का तंत्र विकसित किया है. इसमें ब्रेथ अनलायजर और टच बेस्ड सिस्टम बनाया है. इन्हें गाडी में बिठाने के बाद जैसे ही ड्राईवर अपनी सीट में बैठता है एक सेकण्ड के भीतर यह यंत्र उसके साँस में या उसकी उंगलीओं के स्पर्श से उसके शरीर में अल्कोहल की मात्रा को नाप लेते हैं. इन उपकरणोंको प्रोग्राम किया जा सकता है. जिसे आप यह तय कर सकते हो की कितनी मात्र में अल्कोहल के पाए जाने पर ड्राईवर को गाडी चलाने से रोका जाए. तब ड्राईवर के शरीर में अल्कोहल की मात्रा तय सीमा से अधिक पाए जाने पर गाडी स्टार्ट नही हो पायेगी, और यह मेसेज भी देगी के आपके शरीर में अल्कोहल की मात्र तय सीमा से अधिक है.

उपरोक्त कंपनीने अपने इस तकनीक के बारे में जानकारी देने के लिए एक व्हिडियो बनाया है जिसे आप नीचे देख सकते हो.



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.