रविवार, 23 नवंबर 2014

स्मार्टफोनपर फोटो एडिटिंग में फोकस इफेक्ट


इस पोस्ट में हम स्मार्टफोनपर फोटो एडीट करते समय फोटो के एक हिस्से को हाईलाईट करके बाकीका हिस्सा धूमिल कैसे किया जाता है इसकी जानकारी लेंगे.

इसके लिए हम पिक्स्लर एक्स्प्रेस ये  फ्री अॅप का यूज करेंगे. अगर तुम्हे इस अॅपके बारे में जानकारी नहीं है तो आप उसे इस लिंक पर पढ़ सकते हो.

उपरवाले फोटो में दिखाया गया है उस "focal" मेनू को चुनने से फोटो  एडीट मोड में खुल जाएगा.



इसमें फोटो के सेंटर में दो सर्कल दीखते हैं. सर्कल का भीतरी हिस्सा क्लिअर है और बाहरी हिस्सा धूमिल दिखाई देता है. इस सर्कल को आप बीच में टच करके फोटो के किसी भी हिस्से में ले जा सकते हो.
और साथ ही इन सर्कलों की साइज भी आप कम या जादा कर सकते हो. सर्कल के परिधि को टच करके आप उसे छोटा या बड़ा कर सकते हो. 
बीच वाले सर्कल में फोटो क्लिअर होता है, दुसरे सर्कल में वह थोडा धुंधला हो जाता है, और सर्कल के बाहर जादा धुंधला.

फोकस का सेलेक्शन दो तरह से हो सकता है. सर्कुलर और लिनिअर. मेनू में से "linear" चुनने पर फोटो के लेफ्ट से राईट तक फोकस का एक पट्टा दिखता है. और साथ ही फोटो के  बाकि हिस्से धुंधलका कम या जादा की जा सकता है. इसके लिए "blurring" इस मेनू का यूज करो.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.