बुधवार, 29 नवंबर 2017
Sanskrit words for waterproofing in Hindi
मेरी संस्कृत भाषा में उत्सुकता कुछ ही दिनों में बढ़ी है. कुछ संस्कृत के शब्द जिनका प्रयोग आजकी बातों में आसानी से किया जा सकता है ऐसे कुछ शब्द मेरी नजर में आये हैं. मैं इन लेखों में इन शब्दों को प्रसारित करने का यत्न करूंगा
भगवत गीता में भगवान् श्रीकृष्ण अर्जुन को आत्मा का गुणधर्म बताते हुए जो श्लोक कहते हैं, उसमे एक शब्द आता है " अक्लेद्यो" - इसका अर्थ है जिसे नहीं भिगोया या गीला किया जा सकता जा सकता . इस शब्द का प्रयोग हम अंग्रेजी शब्द वाटर प्रूफिंग के स्थान पर कर सकते हैं.
(अंग्रेजी का शब्द "सर" जिसे सम्मान सूचक माना जाता है मुझे श्री का ही अप भ्रंश लग रहा है )
हिंदी में और कुछ अन्य भारतीय भाषाओँ में जल शब्द का प्रयोग होता है. इनमें हम वाटर प्रूफिंग के लिए निम्न शब्दों का प्रयोग कर सकते हैं.
जल प्रतिरोधक
जल रोधक
जलावरोधक
जल निरोधक
किन्तु अन्य भारतीय भाषाओँ में जल शब्द का प्रयोग नहीं होता. इसलिए हम संकृत के एक अन्य शब्द का प्रयोग कर सकते हैं जिसे सभी भारतीय भाषाओँ में प्रयोग किया जा सकेगा.
अक्लेद्य - जिसे पानी में नागी भिगोया जा सकता/ गीला नहीं किया जा सकता.
वाटर प्रूफिंग के काम के लिए हम इन शब्दों का प्रयोग कर सकते हैं.
अक्लेद्यन
अक्लेदन
वाटर प्रूफिंग कंपाउंड के लिए हम "अक्लेदक" इस शब्द का प्रयोग कर सकते हैं.
अब हम इस शब्द की संस्कृत में रचना को देखेंगे
क्लिद - गीला होना, भीगना
To be or become wet or damp
क्लेद - गीलापन
wetness, dampness, moisture
क्लेदन - भिगाने की प्रक्रिया, किसी चीज को गीला करने की प्रक्रिया
(Verb) making wet, moistening (This term denotes the process of moistening or wetting something)
क्लेदक - किसी चीज को गीला करने या भिगोने के लिए प्रयोग की जाने वाली वस्तु. जैसे मोइस्चराइज़र या स्पंज
(Noun) An object that can be used to moist something else. Moisturizing agent, or a Sponge used for moistening something.
क्लेद्य - ऐसी कोई भी वस्तु जो जल का शोषण कर सकती हो.
(Adjective) Something that can be made wet, moistened. Water absorbent.
अक्लेद्य - ऐसी वस्तु जो जल का शोषण नहीं करती हो.
(Adjective )Something that can not be made wet or moistened
अब इन शब्दों से हम अन्य शब्द स्थापित कर सकते हैं जिनका प्रयोग हम आज कर सकते हैं
अक्लेद्यन - वाटर प्रूफिंग की प्रक्रिया
(Verb)The process of waterproofing, making something un-wet-able.
अक्लेदक - वाटर प्रूफिंग की प्रक्रिया में प्रयोग में लाया जाने वाला पदार्थ.
Something that can assist / be used in the process of waterproofing, ie. waterproofing compound.
After manufacturing a waterproof item, the manufacturers can add this term to denote waterproof in Sanskrit (अक्लेद्य ) which has been a term being used even in the Bhagwad Geeta.
अव-क्लेदन - गीलेपन को हटाना, सुखाना
(Verb )De-humidification/ De-moisturization
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.