बुधवार, 13 अप्रैल 2016

HTML के बेसिक्स

HTML के हेडिंग्स

अब हम HTML के हेडिंगके प्रकार जानेंगे . हेडिंग बनाने के लिए  h1 से लेकर h6 तक के टॅग का इस्तेमाल होता है.   h1 टॅग सबसे बड़ा हेडर या हेडिंग बनता है और उसके बाद के टॅग में यह आकार क्रमशः छोटा होता जाता है. एक आर्टिकल के अलग अलग हिस्सों को अलग अलग आकार के हेडिंग देने के लिए इसका इस्तेमाल होता है.

हेडर के टॅग



ब्राउजर में दिखाई देने वाले हेडर



अगर हम चाहें तो हेडिंग के अक्षरों का फॉन्ट, बैकग्राउंड कलर, अक्षरों का कलर बदला जा सकता है. यह कैसे किया जाता है यह हम आगे वाले आर्टिकल में देखेंगे.


HTML पॅराग्राफ्स 


HTML में  पॅराग्राफ्स की लिमिट तय करने के लिए p और  /p इन  टॅग्स का प्रयोग किया जाता है. एक  पॅराग्राफ पूरा होने के बाद दूसरा पॅराग्राफ शुरू करने के लिए फिरसे  p और /p यह  टॅग्स प्रयोग में लाये जाते हैं.

पॅराग्राफ्स के  टॅग

ब्राउजर में पॅराग्राफ्स 



HTML में लिंक्स


HTML में किसी वेबसाईट को खोलने के लिए लिंक इस तरह से लिखी जाती है .


यह लिंक ब्राउजर में ऐसे दिखेगी


ब्राउजर में "यह एक लिंक है " इन अक्षरों पर क्लिक करने पर  http://www.comprolive.com यह वेब साईट खुल जायेगी.

HTML में चित्र


HTML में हमें जो चित्र, फोटो आदि दिखाई देते हैं उन्हें इस प्रकार दिखाया जाता है. पहले आपको वह चित्र अपने वेबपेज के फोल्डर में सेव्ह करना पडेगा. उसके बाद उसे दिखने के लिए इस तरह से कोड लिखना पडेगा.


वेब साईट पर इस कोड से यह चित्र ऐसे दिखेगा









कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.