बुधवार, 30 मार्च 2016

स्टार वार्स अवर ऑफ कोड

इस एजुकेशनल गेम में आपको हँसते खेलते प्रोग्रामिंग पढाया जाता है. छह वर्ष या उससे बड़े बच्चों के लिए उपयुक्त यह एजुकेशनल एक्टिविटी है. इस में दो ऑप्शंस हैं. कोडिंग ब्लॉक्स और जावा स्क्रिप्ट. इस पन्ने पर आपको ब्लॉक्स के लेवल्स दिखाई देंगे. जावा स्क्रिप्ट सीखने में आपकी दिलचस्पी हो तो आप दूसरा ऑप्शन चुन सकते हैं.

https://code.org/starwars

इसमें कुल पंधरा लेवल्स हैं. आपको प्रोग्रामिंग की सहायता से एक रोबोट को कंट्रोल करना होता है. आप इस कम्प्यूटर गेम के अलग अलग हिस्से जैसे उसमें दिखाई देने वाले अलग अलग कॅरेक्टर्स, बैकग्राउंड और पॉइंट्स सिस्टम तय कर सकते हो.

नीचे पंधरा लेवल के शुरवाती और लेवल के एक्शन के या लेवल पूरा होने के बाद के चित्र दिखाए गए हैं. साथ ही उस लेवल को पूरा करने के लिए जरूरी कोड भी दिया हुआ है.

आप इस स्टार वार्स अवर ऑफ कोड को स्वयं पूरा करने का प्रयास करें और जरूरत पड़ने पर लेवल का कोड इस पन्ने पर देखें.


Level 1





Level 2




Level 3





Level 4




Level 5





Level 6






Level 7





Level 8




Level 9




Level 10





Level 11




Level 12





Level 13





Level 14





Level 15











कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.