शनिवार, 2 जनवरी 2016

बच्चों के लिए प्रोग्रामिंग - Course2 Play Lab

यह  Code.org Code studio के दुसरे कोर्स का सत्रहवां भाग है. इसमें आपको एक अॅनिमेशन बनाने के बारे में जानकारी दी जाती है. इसमें कुल ग्यारह लेवल हैं. हरेक लेवल में अॅनिमेशन के अलग अलग इव्हेन्ट्स और अॅक्शन्स की जानकारी दी जाती है.


इसे तुम नीचे वाले लिंक पर क्लिक करके देख सकते हो. 
https://studio.code.org/s/course2/stage/17/puzzle/1

इसके दस लेवल में आपको इसका प्रशिक्षण दिया जाता है और ग्यारहवें लेवल में आप एक स्टोरी डिझाईन कर सकते हो. नीचे वाले चित्र में इसका ग्यारहवां लेवल दिखता है. चित्र पर क्लिक करके आप उसे एनलार्ज करके देख सकते हो.  




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.