मंगलवार, 24 नवंबर 2015

स्केचअप में व्ह्यूज टूलबार

स्केचअप में 3D मॉडेल बनाते समय आपको कभी उसे किसी ख़ास अँगल से देखने की जरूरत महसूस हो सकती है. ओर्बिट टूलसे यह करने के लिए समय लगता है, इसीलिए झट से अलग अलग अँगलसे मॉडेल देखने के लिए स्केचअप में एक टूल बार है. यह टूलबार इनेबल करने के लिए View - Toolbars इस मेनू पर क्लिक कीजिए.




और उसमें Views यह ऑप्शन सेलेक्ट कीजिए. ऐसा करने पर उसका टूलबार स्क्रीनपर दिखने लगता है. यह फ्लोटिंग टूलबार है. आप इसे दुसरे टूलबार के साथ डॉक कर सकते हो. इसमें दिखाई देनेवाले आईकॉन यह  मॉडेलको अलग अलग अँगल से देखने के लिए काम आ सकते हैं.




   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.