आज हम यह सॉफ्टवेअर कैसे और कहाँ से डाउनलोड किया जाता है यह जानेंगे.
यह सॉफ्टवेअर आप http://www.sketchup.com/ इस वेबसाईट से डाउनलोड कर सकते हैं.
यह वेबसाईट खोलने पर आपको नीचे दिखाया गया डाउनलोड का बटन दिखेगा. उसपर क्लिक कीजिए .
फिर आपको नीचे दिखाई गयी स्क्रीन दिखेगी
इसमें "प्रोफेशनल वर्क" के लिए आपको स्केचअप खरीदना पड़ेगा. इसलिए हम "पर्सनल प्रोजेक्ट्स" चुनेंगे. अगर आप पढते या पढ़ाते हों तो "एजुकेशनल युज" चुन सकते हैं.
हरेक चुनाव करने पर आपको अपने बारे में अलग अलग जानकारी भरनी पड़ती है, वह इस प्रकार है
आपको डाउनलोड करते समय स्केचअप प्रो 2015 का ट्रायल व्हर्जन या स्केचअप मेक चुनना पड़ता है. ट्रायल व्हर्जन 30 दिनों के बाद बंद हो जाता है और आप उसके आगे स्केचअप मेक फ्री व्हर्जन का इस्तेमाल जारी रख सकते हैं.
मैं इस सिरीज में फ्री व्हर्जन का इस्तेमाल करके 3D मॉडेलिंग कैसे किया जाता है यह बताऊंगा. अगर आपको कुछ प्रश्न हों तो मुझसे पूछ सकते हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.