गुरुवार, 19 नवंबर 2015

स्केचअप में को-प्लेनार ड्रॉइंग

आज हम स्केचअपका प्रयोग करते समय आनेवाली कठिनाईयां और उन्हें दूर करने के उपायों पर विचार करेंगे. स्केचअप के प्रयोग के समय आनेवाली पहली कठिनाई है को-प्लेनार ड्रॉइंग ना कर पाना. जब हम स्केचअप में लाईन टूल, फ्री हँड टूल, या आर्क टूल को चुन कर ड्रॉइंग करने लगते हैं तब यह ड्रॉइंग्स एकही प्लेन में रहेंगे इसका भरोसा नहीं दिया जा सकता. उदाहरण के लिए नीचेवाला ड्रॉइंग देखिए.


यहाँ पर मैंने लाईन टूल के प्रयोग से कुछ लाईनें बनाई हैं. इस अँगल से लाईनें बनाते हुए वे एकही प्लेन में हैं या नहीं यह समझ में नहीं आता. यह दिक्कत स्केचअपके प्रयोगके समय आमतौर पर आती है. इस समय स्केचअप का नवीनतम विनामूल्य संस्करण 2015 (sketchup make) मैं प्रयोग कर रहा हूँ.  
अब मैं इस ड्रॉइंगको अँगल चेंज करके दिखाऊंगा. 


इस अँगलसे देखने पर दिखाई देता है कि मैंने बनाई हुई लाईनें एकही प्लेन में नही हैं.  स्केचअपके अन्दर इस प्रॉब्लेमपर बिल्ट-इन उपाय इस समय तो नहीं है. तो हम इस कठिनाईको दूर करने के लिए वर्कप्लेन इस नामका प्लगइन यूज कर सकते हैं.  यह प्लगइन जिस वेबसाईटपर उपलब्ध है उसका लिंक मैं यहाँ दे रहा हूँ. 
http://sketchucation.com/forums/viewtopic.php?t=31204 

स्केचअपके लिए स्केचुनेशनके प्लगइन स्टोरको इंस्टाल करनेके बारेमें जानकारी आप अलग से पढ़ सकते हो. 
यह प्लगइन इंस्टाल होनेपर टूल्स मेनू में Workplane यह मेनू दिखाई देने लगता है.


आज हम इस मेनूके प्रयोग करनेके बारेमें प्राथमिक जानकारी लेंगे.
उपरवाले मेनूमें Workplane - New Plane सेलेक्ट कीजिए. उसके बाद स्केचअपके स्क्रीनपर किसीभी जगहपर क्लिक कीजिए. ऐसा करनेसे एक ऑरेंज कलरकी लाईन दिखाई देगी. यह लाईन आप जिधर चाहे खींच सकते हो. लाईनको कुछ लम्बाईतक खींचकर क्लिक कीजिए, ऐसा करनेपर आपको इस लाईन के 90 डिग्रीपर एक दूसरी ऑरेंज कलरकी लाईन बनती हुई दिखाई देगी और साथही एक ग्रीड भी बनती हुई दिखाई देगी. दूसरी लाईनको कुछ लंबा खींचकर दुबारा क्लिक करनेपर यह ग्रिड और लाईन फिक्स हो जाएंगे. अब कीबोर्डपर टॅब प्रेस करनेपर यह ग्रिड 90 डिग्री अँगलसे घूमेगा. 
एक पोजिशनपर ग्रिडको रखकर डबल क्लिक करनेपर ग्रिड फिक्स हो जायेगी और ऑरेंज लाईनें दिखाई देना बंद हो जाएंगी. अब आप इस ग्रिड पर जो ड्रॉइंग बनाएंगे वह उसी प्लेन पर बनेगा. 

इस ग्रीडपर जो ड्रॉइंग बनाएंगे वह पूरा होने पर अगर एक क्लोज लूप बनता है तो एक फेस बन जाएगा और लाईनों से घिरी हुई जगह रंगीन दिखाई देगी.


स्केच पूरा होने के बाद वर्कप्लेन मेनूमें हाईड-अन हाईड यह मेनू ऑप्शन चुनिए तब वह ग्रिड दिखाई देना बंद हो जाएगी. 
  

स्केचअप मेक यह एक विनामूल्य 3D मॉडेलिंग सॉफ्टवेअर है जो आर्किटेक्चर, कंस्ट्रक्शन और इंटीरियर और फर्नीचर इत्यादी के लिए मॉडेल्स बनाने के काम आता है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.