शनिवार, 31 अक्तूबर 2015

अँड्रॉइड फोन के लिए लॅबरिन्थ लाईट गेम

लॅबरिन्थ लाईट यह गेम अँड्रॉइड फोन के लिए लॅबरिन्थ कॅटेगरी में सबसे जादा डाउनलोड किया गया गेम है. इसके फ्री व्हर्जन में 10 आसान और 10 हार्ड लेवल्स हैं.

इसे इंस्टॉल करने के लिए पहले अपने अँड्रॉइड फोन पर प्ले स्टोर खोलिए. उसमे गेम के टॅब को टच कीजिए. यहाँ पर सर्च बॉक्स में  "Labyrinth"  लिख कर सर्च कीजिए. तब आपको नीचे सर्च रिझल्ट्स में कई नाम दिखाई देंगे, उसमे से नीचे दिखाए गए नाम को चुनिए


ऊपर दिखाए गए नाम पर टच करने पर इसका इंस्टॉल स्क्रीन खुलेगा.  यहाँ पर आप इस गेम के बारे में पब्लिशर द्वारा दी गयी जानकारी और यूजर कमेंट्स भी पढ़ सकते हो. 


यह गेम इंस्टॉल होने के लिए कोई ख़ास परमिशन्स नहीं मांगता. शायद आप अॅप/ गेम इंस्टॉल करते समय इन परमिशन्स की और ध्यान नहीं देते हों.  अॅप या गेम को चलने के लिए जो परमिशन जरूरी न हों ऐसे परमिशन्स मांगनेवाले पब्लिशर इन परमिशन्स का इस्तेमाल कर के आपके  स्मार्टफोन पर जरूरत से जादा अॅड दिखा सकते हैं, और साथ ही आपके स्मार्टफोन में से आपके बारे में जानकारी उस पब्लिशर के पास जमा हो जाती है इसलिए आमतौर पर अॅप्स/ गेम्स चुनते समय इन परमिशन्स को ध्यान से पढो और गैर जरूरी परमिशन्स माँगनेवाले अॅपस/ गेम्स से बच के रहो.


यह गेम इंस्टाल होनेपर उसका आयकॉन ऐसे दिखाई देता है


यह गेम स्टार्ट होनेपर उसका स्क्रीन ऐसे दिखाई देगा


यह गेम कैसे खेला जाता है इसे दिखने के लिए मैंने एक व्हिडीओ बनाया है जिसे आप नीचे देख सकते हो






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.