लॅबरिन्थ लाईट यह गेम अँड्रॉइड फोन के लिए लॅबरिन्थ कॅटेगरी में सबसे जादा डाउनलोड किया गया गेम है. इसके फ्री व्हर्जन में 10 आसान और 10 हार्ड लेवल्स हैं.
इसे इंस्टॉल करने के लिए पहले अपने अँड्रॉइड फोन पर प्ले स्टोर खोलिए. उसमे गेम के टॅब को टच कीजिए. यहाँ पर सर्च बॉक्स में "Labyrinth" लिख कर सर्च कीजिए. तब आपको नीचे सर्च रिझल्ट्स में कई नाम दिखाई देंगे, उसमे से नीचे दिखाए गए नाम को चुनिए
ऊपर दिखाए गए नाम पर टच करने पर इसका इंस्टॉल स्क्रीन खुलेगा. यहाँ पर आप इस गेम के बारे में पब्लिशर द्वारा दी गयी जानकारी और यूजर कमेंट्स भी पढ़ सकते हो.
यह गेम इंस्टाल होनेपर उसका आयकॉन ऐसे दिखाई देता है
यह गेम स्टार्ट होनेपर उसका स्क्रीन ऐसे दिखाई देगा
यह गेम कैसे खेला जाता है इसे दिखने के लिए मैंने एक व्हिडीओ बनाया है जिसे आप नीचे देख सकते हो
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.