गुरुवार, 15 अक्तूबर 2015

फल और सब्जिओंकी जानकारी देनेवाला अॅप

छोटे बच्चोंको  फल और सब्जिओंकी जानकारी देने के लिए इंग्लिश में  (Fruit words) यह अँड्रॉइड अॅप  अच्छा है.

यह एक फ्री अॅप है . इसमें अलग अलग 121  फल और सब्जिओंके चित्र, उनके नाम देख और सुन सकते हो.
पहले आपके  स्मार्ट फोन पर  प्ले स्टोर "Play Store" खोलें ,  फिर  APP के टॅब प र टच करें. अब सर्च बॉक्स में "Fruit Words" टाईप कर के सर्च करें. आपको सर्च रिझल्ट में कई नाम  दिखेंगे. उनमे से नीचे दिखाए गए अॅप के नाम पर टच करें.
इस अॅप का इंस्टाल स्क्रीन ऐसे दिखता है. यहाँ पर आपको इस अॅप के बारे में  उसके पब्लिशर के द्वारा दी हुई जानकारी दिखाई देगी. 

यह अॅप इंस्टाल होने के बाद उसका आयकॉन ऐसे दिखेगा


यह अॅप स्टार्ट होने पर उसका स्क्रीन ऐसे दिखेगा


Fruits - इस मेनू पर टच करने पर आपको एक फल या सब्जी का चित्र और उसका नाम दिखेगा और सुनाई भी देगा . पन्ना बदलने के लिए आप उसपर अपनी उंगली से स्वाईप कर सकते हो या फिर नीचे अॅरो पर टच कर सकते हो.


इस अॅप में ऐसे  121 फोटो हैं. अगर आप इन में से कुछ चुने हुए चित्र अलग से देखना चाहते हो तो आप ऊपर दिए हुए स्टार के आयकॉन पर टच करें तो आपको वे चित्र  फेवरीट मेनू में दिखाई देंगे.

स्क्रीन के उपरी हिस्से में एक किताब का आयकॉन है, उसे टच करने पर उस फल या सब्जी के बारे में संक्षेप में जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी.

और उसके बगल में दिखाई देनेवाले स्पीकरके आयकॉन पर टच करने पर उस शब्द को फिर से सुनाया जाता है.

मेनू में वापस जाने के लिए अपने स्मार्ट फोन के बॅक बटन का इस्तेमाल करें.

Favorites - इस मेनू को खोलने पर आपने स्टार मार्क किये हुए चित्र दिखेंगे. आपको अपने चुने हुए चित्र अलग से देखने का यह अच्छा रास्ता है क्योंकी इस अॅप में  कुल 121 चित्र हैं.

Play - इस मेनू को टच करने पर आपको तीन नाम दिखाई देंगे. यह तीन अलग अलग गेम्स हैं.



यह गेम्स कैसे खेले जाते हैं इसे आप नीचे व्हिडिओ में देख सकते हो


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.