पायलट हिरो यह हवाई जहाज उड़ानेका और कॉनसन्ट्रेशन का खेल है. इस गेम में आपको एक हवाई जहाज उड़ाना होता है. यह हवाई जहाज आपको कीबोर्ड के लेफ्ट और राईट अॅरो कीज की मदद से उडाना होता है. आपको हरेक लेवल मध्ये एक टास्क दिया हुआ होता है जिसे एक मिनट के भीतर जितना हो सके उतना पूरा करना पड़ता है. इससे आपको पॉइंट्स मिलते हैं और ग्रेड भी मिलता है. हरेक लेवल में अलग अलग तरह के भूभागों पर से हवाई जहाज उड़ता है और आपको अलग अलग तरह के टास्क पूरे करने पड़ते हैं. खेलने में बहुत ही मनोरंजक और कॉनसन्ट्रेशन से खेला जा सकने वाला यह गेम है. यह गेम आप अपने कॉम्प्युटर के ब्राउजर में विनामूल्य खेल सकते हो. साथ ही यह गेम आप अपने स्मार्ट फोन में भी खेल सकते हो.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.