मंगलवार, 21 अप्रैल 2015

बहते हुए रंग - फ्लो कलर्स

यह एक फुर्सत में एन्जॉय करने वाला खेल है. इस खेल में आपको चेस की तरह एक चौपड़ दिखाई देती है, जिसमे बड़े बड़े रंगीन गोल दीखते हैं. आपको इन रंगीन गोलोंको एक दुसरे से जोड़ना होता है. आप एक ही रंग के दो गोल जोड़ सकते हो. जैसे से ही आप माउस पॉइंटर से एक गोल पर क्लिक करोगे और पॉइंटर को प्रेस रखते हुए उसे दुसरे गोल के ओर ड्रैग करोगे ( खींचोगे ) आपको उस रंग की एक धारा बहती हुई दिखाई देती है. यह स्ट्रेटेजी का खेल है. आपको स्क्रीन पर समान रंग के सभी गोल एक दुसरे से जोड़ने होते है, लेकिन एक धारा दूसरी को को काटकर नहीं जा सकती.
खेलते समय आँखों के लिए आनंददायक और मस्तिष्क को हल्का हल्का व्यायाम देने वाला यह खेल स्त्री-पुरुष, बच्चे-बूढ़े, पूरा परिवार मिल कर खेल सकता है.
इस गेम को खेलने का व्हिडियो आप नीचे देख सकते हैं.


आप इस गेम को नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक कर के खेल सकते हो

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.