गुरुवार, 23 अप्रैल 2015

ब्लॉक्सोर्झ गेम के बारे में जानकारी

ब्लॉक्सोर्झ यह एक खेलने में आसान और मनोरंजक गेम है, साथ ही यह आपके मस्तिष्क के तन्तुओन्को हल्का हल्का व्यायाम भी देगा.
इस गेम में आपको धातुका एक ब्लॉक दिखाई देता है जिसे आप को कीबोर्ड के चार अॅरो की मदद से आगे पीछे
दायें या बाएँ ढकेल कर आगे ले जाना होता है. आपको इस ब्लॉकको ढकेल कर एग्जिट तक पहुँचाना पड़ता  है
यह ब्लॉक टाईल्सके ऊपरसे गुजरता है. कुछ जगह पर आपको गोल और X आकार के स्विच दिखाई देते हैं,
इनपरसे जब यह ब्लॉक गुजरता है तब वे अॅक्टिव्हेट हो जाते हैं. इससे एक नयी टाईल जोड़ी जाती है, दोबारा
स्विच पर ब्लॉक रखने से वह टाईल हट जाती है. गोल स्विच पर यह ब्लॉक आढ़ा रख दिया जाए तो भी वह अॅक्टिव्हेट हो जाता हैं, जब की X आकार के स्विच पर ब्लॉक को सीधे खड़े रखने पर ही वह अॅक्टिव्हेट हो जाता हैं. इस खेल में पीले / नारंगी रंग के टाईल्स भी दिखाई देते हैं, इनपर ब्लॉक को खड़ा करने पर वह टूट जाते हैं, इसलिए उनपरसे ब्लॉक को आढा कर के गुजारना पड़ता है.

इस खेल में और भी कुछ बातें हैं जिन्हें आप खेल के प्रारंभ में पढ़ सकते हो. आपको इस खेल का व्हिडियो
वॉक-थ्रू देखना हो तो यूट्यूब पर "Bloxorz" नामसे सर्च करें.
इस गेम का इंट्रोडक्टरी व्हिडियो आप नीचे देख सकता हो


यह गेम आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के खेल सकते हो.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.