मंगलवार, 10 मार्च 2015

पाथ मेमोरी गेम - हिंदी में

घरों के बीच बनता हुआ रास्ता याद रख कर उसी  क्रम में दुबारा रास्ता बनाने का यह खेल है.  इस खेल में पहले तीन घर दिखाई देते है और फिर उन्हें जोड़ने के लिए रास्ता बनाया जाता है. यह रास्ता बनते हुए देख कर उसे दोबारा बनाना पड़ता है, क्योंकि रास्ता बनने के बाद वह गायब हो जाता है.

अगर आपने रास्ता सही बना लिया तो अगले लेवल में आप जाते हो, वह पर चार घर होते हैं, इस तरह से हर एक लेवल में एक एक घर बढ़ता जाता है.

यह खेल एकाग्रता, और स्मरण शक्ती को बढाने में सहयोगी है. छोटे बच्चों के लिए यह मनोरंजन है और वयस्कों के लिए यह एकाग्रता बढ़ाने का उपाय, और बुजुर्गों के लिए यह मस्तिष्क का व्यायाम.

आप इसे नीचे दिए गए व्हिडिओ में देख सकते हैं.



आप यह खेल नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के खेल सकते हो
http://www.knowledgeadventure.com/games/path-memory/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.