जंगल के जानवर - यह एक ऑन लाईन गतीविधि है छोटे बच्चोँ के लिए. इस में इसमें आपको जंगल का चित्र दिखाई देता है, और साथ ही बाई ओर कई जंगली जानवर जैसे शेर, बन्दर, गोरिला, मगरमच्छ, पंछी आदि.
इन चित्रोँ पर क्लिक करने के बाद आप इन्हे जंगल में छोड़ सकते हो, आपको उस जानवर का नाम और उसकी आवाज भी सुनायी देगी, और साथ ही वह जानवर हरकत करने लगेगा। यह एनिमेटेड चित्र हैं।
बच्चोँ को घर बैठे विभिन्न जंगली जानवरो से अवगत कराने का इससे बेहतर तरीका नहीं हो सकता। यह गतिविधि इसी इसी नामवाले गेम से भिन्न है, वह गेम जानवरो को पहचानने का है।
आप इस गतिविधि को ऊपर दिए गए चित्र पर क्लिक करके खेल सकते हो. यह विनामुल्य है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.