बुधवार, 11 नवंबर 2015

स्केचअप में अलग अलग आकार - टेंट 1

आज हम स्केचअप का इस्तेमाल कर के एक तंबू कैसे बनाया जाता है यह देखेंगे. स्केचअप में यह अलग अलग पद्धतियों से  किया जा सकता है. इस आर्टिकल में हम एक पद्धति का प्रयोग करेंगे , और इसके आगेके आर्टिकल्स में दूसरी पद्धतींयों का प्रयोग करना सीखेंगे. इसके लिए हम पहले सर्कल टूल का प्रयोग करके एक सर्कल बनाएंगे.



इसके पश्चात सर्कल के फेस पर सर्कल के सेंटर और सर्कमफरंस (परिधि) को छूनेवाली एक लाईन बनाईए, और सेंटर पर 90 डिग्री के अँगल पर एक लाईन बनाईए, और फिर उन्हें जोडिए, इससे अब एक त्रिकोण बन जाएगा. 


अब इस त्रिकोण पर टू पॉइंट आर्क टूल की सहायता से एक आर्क बनाईए. 


अब इस आर्क के सामनेवाली लाईन डिलीट कीजिए. अब फॉलो-मी टूल का प्रयोग कर के इस आकार को सर्कल के परिधि पर घुमाईए. 


इस तरह ऊपर दिखाई देनेवाली आकृती बन कर तैयार हो जाएगी. अब इस चित्र को रंग दीजिए (Windows - materials )



  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.