रविवार, 22 नवंबर 2015

स्केचअप का ऑफसेट टूल

स्केचअपका एक इम्पोर्टेन्ट टूल है ऑफसेट टूल. यहाँ पर ऑफसेट याने लाईन, कई लाईन्स या कर्व्ह के पास बनाई हुई पैरेलल लाईनें. इससे हम किसी भी ड्रॉइंगको थिकनेस या विड्थ दे सकते हैं, और उसके बाद पुश पुल टूल का यूज करके उसे थ्री डायमेन्शनल शेप दे सकते हैं. 

अगर हमने बनाया हुआ आकार क्लोज्ड लूप है, यानिके उसे स्केचअपमें फेस होगा तो ऑफसेट टूल से उसके बाउंडरी को ऑफसेट किया जाता है, और चाहो तो कुछ लाईन्स पहले सेलेक्ट करके ऑफसेट टूल का यूज करने पर केवल उन्ही लाईन्सका ऑफसेट निकाला जाता है.    

यहाँ पर मैंने दो स्क्वेअर और एक सर्कल बनाया है. उसमें एक स्क्वेअर आणि सर्कलको ऑफसेट का यूज करके बाऊउंडरी बनाई. और एक स्क्वेअर के तीन साईड को पहलेसे सेलेक्ट करके फिर ऑफसेट टूलका यूज किया है. ऑफसेट टूल यूज करते समय आपको डायमेंशन पता हो तो कीबोर्डवर वह नंबर टाईप कीजिये और उसका युनिट भी, उदाहरण के लिए  2' (2 फीट) , 50 mm इत्यादी. आप किसी लाईन या कर्व्हका भी ऑफसेट निकाल सकते हो,  लेकिन अगर वह क्लोज्ड लूप ( फेस ) नहीं होगा तो उसपर पुश पुल टूल यूज नहीं किया जा सकता.


अब मैं इन शेप्समें ऑफसेटके बाउंड्रीके भीतर का हिस्सा सेलेक्ट करके डिलीट करूँगा. इससे बाउंड्री वॉलको एक थिकनेस मिलेगी. फिर मैं पुश पुल टूल का यूज करके उन्हें थ्री डायमेंशनल शेप दूंगा.
   


तो इस तरह से ऑफसेट टूलका यूज स्केचअपमें किया जाता है



स्केचअप मेक यह एक विनामूल्य 3D मॉडेलिंग सॉफ्टवेअर है जो आर्किटेक्चर, कंस्ट्रक्शन और इंटीरियर और फर्नीचर इत्यादी के लिए मॉडेल्स बनाने के काम आता है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.