सोमवार, 27 अप्रैल 2015

आओ खेलें फ्रॉस्ट फिजिक्स

इस गेम में सभी चीजें बर्फ में जमी होती हैं. और जब आप उनपर क्लिक करते हो तो वे हिलने, या गिरने लगती हैं. इसमें एक स्माइली होता है जो ब्लू कलर का अष्टकोण (ओक्टागोन) है.
इस स्माइली को एक येलो स्टार तक पहुँचने में आपको उसकी मदत करनी होती है. इस खेल में तीस लेवल हैं और आप कोई भी लेवल कभी भी खेल सकते हो.
यह गेम निकोलस पिअर्स इस नाम के डेवलपर ने बनाया है और वह उसके वेबसाईट पर खेला जा सकता है. हालाँकि यह गेम काफी लोकप्रिय है और बहुतसे गेम साईट्स पर आप इसे खेल सकते हो. लेकिन अगर आप इसे सर्च कर रहे हो तो याद रहे इसका स्पेलिंग (Frost Fysics) है. (Physics) नहीं.
इस खेल में बैकग्राउंड म्यूजिक है जिसे आप चाहो तो म्यूट कर सकते हो. साउंड इफेक्ट्स में बर्फ का टूट कर गिरना आदि आवाजे हैं जो कानों को अच्छी लग सकती हैं. इस गेम में तीस लेवल्स हैं और अन्य गेम्स की तरह यह हिडन नहीं होती, आप कोई भी लेवल किसी भी समय खेल सकते हो.
मैंने इस गेम का एक इंट्रोडक्टरी व्हिडियो बनाया है जिसे आप नीचे देख सकते हो.


इस गेम को आप नीचे दिए गए लिंक पर खेल सकते हो 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.